
जिला संवाददाता देवेंद्र तिवारी
उन्नाव।।थाना सोहरामऊ पुलिस द्वारा एक वारंटी अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।
दिनांक 10.04.2025 को उ0नि0 कृष्ण मोहन मिश्रा मय हमराह पुलिस फोर्स द्वारा वारंटी अभियुक्त छेदीलाल पुत्र प्रकाश लोध निवासी ग्राम सेमरा थाना सोहरामऊ जनपद उन्नाव उम्र करीब 40 वर्ष सम्बन्धित केस नं0 901/23 मु0अ0सं0 87/17 धारा-60 (1) आब०अधि० को घर से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।