
संवाददाता इरफान कुरैशी,
लखनऊ कमिश्नर के दिशा निर्देश द्वारा थाना मड़ियांव पुलिस वाहन चेकिंग के दौरान, मुखबिर की सूचना प्राप्त हुई,इस सूचना पर थाना प्रभारी शिवानंद मिश्रा ने तत्काल पुलिस टीम गठित कर रवाना किया,की मौर्य मार्केट के पास मस्जिद वाली गली में सफेद रंग की कार खड़ी है, जिसमें एक व्यक्ति बैठा हुआ है, मुखबिर द्वारा बताये गये व्यक्ति को पुलिस टीम ने उस व्यक्ति पकड़ लिया गया, पकड़े गए व्यक्ति से नाम पता पूछने पर अपना नाम पंकज वर्मा निवासी मौर्य मार्केट के पास मस्जिद वाली गली, निकट टावर फैजुल्लागंज थाना मड़ियांव जनपद लखनऊ को गिरफ्तार किया गया, जिसके कब्जे से 21,200 किलोग्राम नाजायज गांजा बरामद किया, घटना में प्रयुक्त एक कार बरामद हुई, इस क्रम (उत्तरी)डीसीपी, द्वारा दिशा निर्देश पर गठित कि कई टीमें लगातार अपराधियों को धरपकड़ कर रही हैं, थाना मड़ियांव निरीक्षक शिवानंद मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर, नियमानुसार विधिक कार्यवाही की गया है।
