
जिला संवाददाता देवेंद्र तिवारी
उन्नाव/हसनगंज।।क्षेत्र के डॉल्फिन पब्लिक स्कूल मीर खेड़ा में शनिवार शाम को वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया।
प्रबंधक ने कहा शिक्षा बच्चों में वैज्ञानिकता को बढ़ाती है , सवाल करने की पहल करने की क्षमता बढ़ाती है सही मायने में वही शिक्षा है।सुनो गौर से दुनिया वालो बुरी नजर हम पर डालो
जब भी बात फर्ज और सुरक्षा की अति है तो सामने पुलिस आती है पुलिस को सेल्यूट
भगवान सब जगह नहीं पहुंच सकते इस लिए रब न मां को बनाया आदि गानों पर गीत प्रस्तुत करते हुए संदेश दिया
बच्चो ने जाति धर्म,मजहब के नाम पर लड़ने के बजाय हिंदुस्तानी एकता के बारे में,पर्यावरण,राष्ट्वाद और धर्मनिपेक्षता के प्रति संदेश देते सांस्कृतिक कार्यक्रम।
बच्चों ने बाल श्रम रोकने समेत मोबाइल के दुष्प्रभाव को दिखाने लिए मंचन किया।जिसमें मोबाइल यूंही हटा कट्टा नहीं हुआ,
ये मोबाइल रिश्ते खा गया।घड़ी, टार्च खा गया,समय और संस्कार,सामाजिकता खा गया।
इस अवसर पर विद्यालय चेयरमैन नंदलाल सिंह, प्रबंधक माधुरी सिंह आदि ने उत्कृष्ठ बच्चो को प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।