
,
संवाददाता इरफान कुरैशी,
लखनऊ कमिश्नर अमरेन्द्र कुमार सेंगर दिशा निर्देश द्वारा थाना ठाकुरगंज पुलिस को रात्रि में सूचना प्राप्त हुई,कि एक महिला व उसके रिश्तेदारों को गोली मारने वाला युसूफ उर्फ भईयू ने प्राणघातक गोली मार दी है, इस सूचना पर पुलिस टीम संज्ञान लेते हुए तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस ने महिला व उसके रिश्तेदारों को ड्रामा सेंटर मैं भर्ती कराया गया और थाना स्थानीय पर मुकदमा पंजीकृत हुआ, महिला पहले युसूफ सिद्दीकी उर्फ भईयू से बात करती थी, फिर उससे बात ना करके किसी और से बात करने लगी थी, इसी बात से नाराज होकर महिला व उसके रिश्तेदारों को गोली मार दिया, यह भी अवगत कराना है कि आरोपी शातिर किस्म का अपराधी है, जिसने पूर्वी में भी अपनी पत्नी व उसके मित्र पर प्राणघातक फायरिंग करने का अपराध किया गया था, आरोपी फरार चल रहा था पुलिस टीम लगातार तलाश कर रही थी, मुखबिर की सूचना पर आरोपी को कुडियाघाट के पास से गिरफ्तार किया, थाना प्रभारी श्रीकांत राय अपराधियों पर लगातार शिकंजा कसते हुए नजर आ रहे हैं,
इस क्रम (पश्चिम) डीसीपी, द्वारा दिशा निर्देश पर गठित कि कई टीमें लगातार अपराधियों को धरपकड़ कर रही हैं,थाना ठाकुरगंज निरीक्षक श्रीकांत राय के नेतृत्व में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर, नियमानुसार विधिक कार्यवाही की गया है,
