रविवार को उत्तर प्रदेश के बिजनौर में तीन मजार में तोड़फोड़ करने वाले दो सगे भाइयों से पूछताछ करने के लिए सोमवार को एटीएस लखनऊ की टीम शेरकोट थाने पहुंची।
और एसटीएफ की भी एक टीम ने सोमवार को शेरकोट में डेरा डाले रखा है।
पुलिस की टीम ने एक आरोपी का पासपोर्ट भी जब्त कर लिया। तीन मजार में तोड़फोड़ करने वाले दो सगे भाइयों से पूछताछ करने के लिए रात में ही मुरादाबाद से एलआईयू और एटीएस की टीम पहुंच गई थी।
दोनों सगे भाइयों से पूछताछ करने के लिए रविवार रात में ही मुरादाबाद से एलआईयू और एटीएस की टीम बिजनौर पहुंची थी। बताया गया कि पकड़े गए दोनों भाई देवबंदी फिरके से ताल्लुक रखते हैं जो की मजार में विश्वास नहीं रखते।