
संवाददाता इरफान कुरैशी,
लखनऊ कमिश्नर द्वारा दिशा निर्देश पर, दक्षिणी क्षेत्र में,थाना बिजनौर के ग्राम नटकुर में वादी नीरज कुमार शुक्ला ग्राम बडौरा ख्वाजापुर पो0 अखंडनगर थाना अखंडनगर जि0 सुल्तानपुर के बंद पड़े मकान में ताला तोड़कर चोरी किए जाने की तहरीर आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया, इस सूचना पर थाना प्रभारी अरविंद कुमार राणा ने पुलिस टीम गठित कर चोरों की तलाश जारी कर दी, जरिए मुखबिर के आरोपी दीपक कश्यप निवासी ग्राम नटकुर थाना बिजनौर लखनऊ को चोरी माल के साथ गिरफ्तार किया, लखनऊ कमिश्नर के दिशा-निर्देशों के तहत की गई, टीमें अपराधियो के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है, थाना बिजनौर प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार राणा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर नियमानुसार विधिक कार्रवाई की गई,
