-आरके श्रीवास्तव: प्रमुख संवाददाता
लखनऊ 10 मई।





गोमती तट पर झूलेलाल वाटिका स्थित श्री चित्रकूट धाम में भक्त जनों के द्वारा सुन्दरकाण्ड पाठ का आयोजन प्रातः 9:00 बजे से बड़े उत्साह और श्रद्धा के साथ प्रारंभ हुआ। प्रत्येक माह के द्वितीय शनिवार को नियमित रूप से यहां पर सुन्दरकाण्ड का पाठ आयोजित किया जाता है।
इस अवसर पर कायस्थ फाउंडेशन ट्रस्ट के अध्यक्ष एडवोकेट राजीव श्रीवास्तव (राजा), एडवोकेट मनोज लाल, भारतीय स्टेट बैंक रिटायर्ड एसोसिएशन के अध्यक्ष एम एम श्रीवास्तव, सुशील श्रीवास्तव, शारदा प्रसाद श्रीवास्तव,अजय श्रीवास्तव, अरविंद, आदर्श श्रीवास्तव, गिरिराज श्रीवास्तव,सुधीर कुमार मौर्य आदि भक्तजनों ने प्रभु की वंदना की तथा पूर्ण श्रद्धा भाव एवं उत्साह के साथ कार्यक्रम को सफल बनाया।