
जिला संवाददाता देवेंद्र तिवारी
उन्नाव। कानपुर-लखनऊ हाईवे पर एक दर्दनाक सड़क हादसे में ट्रक चालक की मौत हो गई। हादसा 26 फरवरी की रात करीब 9 बजे ललऊ खेड़ा के पास स्थित एक पेट्रोल पंप के सामने हुआ। बता दे कि मृतक की पहचान हाथरस के मुबारकपुर निवासी 30 वर्षीय संजय कुमार के रूप में हुई। संजय अपनी गाड़ी हाईवे किनारे खड़ी करके सड़क पार कर रहे थे। इसी दौरान एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर में संजय की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने शव को अज्ञात मानकर पोस्टमार्टम हाउस में रखवाया। दो दिन बाद शुक्रवार को परिजनों ने उन्नाव पहुंचकर शव की पहचान की। मृतक के पीछे पत्नी और तीन बच्चे हैं। उनकी 14 वर्षीय बेटी शिवानी और दो बेटे अश्वनी और सुमित अभी छोटे हैं। संजय अपने परिवार का भरण-पोषण ट्रक चलाकर करते थे।