
-आर के श्रीवास्तव: प्रमुख संवाददाता
लखनऊ।
यूपी के सीनियर IPS आशीष गुप्ता ने मांगा वीआरएस !
उत्तर प्रदेश की ब्यूरोक्रेसी में दूसरे सबसे सीनियर IPS अफसर DG रूल्स & मैनुअल आशीष गुप्ता ने सरकार से VRS मांग लिया है।
1989 बैच के IPS आशीष गुप्ता के रिटायरमेंट में अभी 22 महीने का वख्त बचा हुआ है।
इनकी पत्नी तिलोत्तमा वर्मा भी 1990 बैच की IPS हैं.
IPS असीम अरुण के बाद VRS माँगने वाले आशीष गुप्ता दूसरे अफसर हैं।