
जनपद हरदोई के मल्लावां विकास खण्ड की ग्राम पंचायत गंज जलालाबाद के ग्राम प्रधान अभिषेक दीक्षित विभिन्न समाज कल्याण योजनाओं के तहत अपनी ग्राम पंचायत को लाभान्वित किया करते हैं। इसी क्रम में जयनारायण मिश्र के आवास के पास से श्री लच्छो देवी मंदिर तक का मार्ग जो बेहद खराब और कीचड़ युक्त है। इस प्रतिष्ठित मंदिर तक जाने में श्रद्घालुओं को खास कर महिलाओं को मंदिर तक पहुंचने में बारिस के समय अत्यंत कठिनाई होती थी। इस पर इंटर लॉकिंग मार्ग निर्माण के लिए अभिषेक दीक्षित सहित गाँव के अन्य 4 लोगो की अपील पर वाराणसी के विधान परिषद सदस्य श्री आशुतोष सिन्हा जी ने सदन में नियम 215 में पढ़कर प्रस्तुत किया। जिसमे उन्होंने सदन को बताया कि इस मार्ग निर्माण के लिये जिला प्रशासन को ग्राम प्रधान सहित ग्रामीणों ने कई बार लिखित रूप में मार्ग निर्माण के लिए लिखित रुप से सूचित किया लेकिन जिला प्रशासन के पास धन उपलब्ध होने के पश्चात भी दो वर्ष से निर्माण कार्य मार्ग का नही हो रहा था। नियम 213 के तहत उक्त याचिका दी गयी थी। माननीय सभापति जी ने याचिका को शासन को सन्दर्भित कर शीघ्र कार्यवाही के लिए निर्देशित किया।