-आर के श्रीवास्तव: प्रमुख संवाददाता
*महाकुम्भ में श्रद्धालुओं का महारिकॉर्ड, डुबकी लगाने वालों का आंकड़ा 64 करोड़ पार*
*महाकुम्भ में अब तक 64 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने किया संगम स्नान*
*विश्व के आधे से ज्यादा सनातनियों ने लगाई त्रिवेणी संगम में पावन डुबकी*
*दुनिया के 50 प्रतिशत से अधिक सनातन धर्मावलंबियों ने किया संगम स्नान*
*महाकुम्भ बना दुनिया का पहला आयोजन जहां 64 करोड़ से अधिक सनातनी बने आयोजन के गवाह*
*मानव इतिहास का सबसे बड़ा आयोजन, इससे पहले इतनी बड़ी संख्या में लोगों के सहभागी होने के प्रमाण नहीं*
*योगी सरकार के सुव्यवस्थित प्रबंधों से महाकुम्भ बना ऐतिहासिक*
*महाकुम्भ में पौष पूर्णिमा पर 1.70 करोड़, मकर संक्रांति पर 3.50 करोड़,
मौनी अमावस्या पर 7.64 करोड़,
बसंत पंचमी पर 2.57 करोड़,
माघ पूर्णिमा पर 2.04 करोड़ स्नानार्थियों ने लगाई थी डुबकी*