
अमेठी। भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) संगठन ने संगठनात्मक मजबूती के मद्देनजर अवधेश द्विवेदी, निवासी पलिया पश्चिम, विकासखंड जगदीशपुर, तहसील मुसाफिरखाना, जनपद अमेठी को अयोध्या मंडल का मीडिया प्रभारी नियुक्त किया है।

इस अवसर पर आयोजित बैठक में संगठन के मध्यांचल अध्यक्ष उत्कर्ष तिवारी, मंडल अध्यक्ष संदीप यादव, संगठन मंत्री आशु चौधरी, लखनऊ जिला अध्यक्ष आलोक वर्मा सहित कई वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे।
नवनियुक्त मीडिया प्रभारी अवधेश द्विवेदी ने संगठन की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लेते हुए कहा कि वे किसानों की समस्याओं को प्रमुखता से उठाएंगे और उनकी आवाज प्रशासन तक पहुंचाने में अपनी जिम्मेदारी का पूर्ण रूप से निर्वहन करेंगे।