
जिला संवाददाता देवेंद्र तिवारी
उन्नाव।।पुलिस अधीक्षक जनपद उन्नाव के कुशल निर्देशन में थाना आसीवन पुलिस द्वारा हत्या के प्रयास के वांछित दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।
दिनांक 20.02.2025 को प्रार्थी जीतू सिंह उम्म्र करीब 26 वर्ष पुत्र रामप्रसाद सिंह गमेल नि०ग्राम पश्चिम थाना आसीवन जनपद उन्नाव द्वारा थाना आसीवन पर तहरीरी सूचना दी गई कि दिनांक 19.02.2025 को समय करीब रात्रि 8.30 बजे नालापार गुदड़ी बाबा मैदान के पास पूर्व मे हुई कहासुनी को लेकर अनायास गाली देने से मना करने पर अनीस पुत्र स्व० हनीफ व शनि पुत्र अनीस व सूफिया पत्नी अनीस नि०गण ग्राम आ०त० पश्चिम थाना आसीवन उन्नाव तथा अनीस के दमाद इरफान पुत्र अज्ञात निवासी सन्डीला हरदोई ने मुझे व मेरी मां कमला को जान से मार देने की नीयत से लाठी डन्डो से सिर पर प्रहार कर चोटहिल कर दिया। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना आसीवन पर मु0अ0सं0 35/2025 धारा 109/115(2)/352/351(3) BNS पंजीकृत किया गया। आज दिनांक 21.02.2025 को मुकदमा उपरोक्त मे वांछित अभियुक्तगण 1.मो0 वारिश उर्फ सनी पुत्र मो0 अनीस निवासी आसीवन तरफ पश्चिम थाना आसीवन उन्नाव उम्र करीब 25 वर्ष, 2. इरफान पुत्र खलील निवासी मोहल्ला मंगल बाजार कस्बा व थाना सण्डीला जनपद हरदोई उम्र करीब 27 वर्ष को मुशीराबाद तिराहे से गिरफ्तार किया गया