
ब्यूरो ऋषभ तिवारी
उन्नाव।। विकास भवन सभागार में महाशिवरात्रि पर्व के दृष्टिगत शान्ति, सुरक्षा एवं कानून व यातायात व्यवस्था सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी गौरांग राठी की अध्यक्षता व पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर की उपस्थिति में जिले के संभ्रान्त नागरिकों, धर्म गुरूओं, विभिन्न सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों तथा अधिकारियों के साथ पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न हुई।

बैठक में विभिन्न धर्म गुरूओं व गणमान्य व्यक्तियों द्वारा महाशिवरात्रि पर्व पर आयोजित की जाने वाली विभिन्न शोभा यात्राओं के दौरान आने वाली विभिन्न प्रकार की समस्याओं को जिलाधिकारी के समक्ष रखा गया, जिसको लेकर जिलाधिकारी ने सभी को आश्वस्त किया कि दिये गए सुझावों/शिकायतों का संज्ञान लेकर आवश्यक कार्यवाही करायी जाएगी। इस मौके पर डीएम ने समस्त नगर निकायों के अधिशासी अधिकारियों तथा डीपीआरओ को निर्देशित करते हुए कहा कि महाशिवरात्रि पर्व के दौरान नगरीय/ग्रामीण क्षेत्रों के शिवालयों तथा शोभा यात्राओं के रूट में साफ-सफाई, पेयजल, रास्तों की मरम्मत आदि कार्य प्रमुखता से कर लिए जाएं। उन्होंने समस्त एसडीएम, क्षेत्राधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को सख्त निर्देश दिये कि महाशिवरात्रि पर्व पर आयोजित होने वाली शोभा यात्राओं में सुरक्षा व यातायात व्यवस्था के पर्याप्त इंतेजाम सुनिश्चित करा लिए जाएं ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना होने की संभावना को रोका जा सके। उन्होंने सख्त निर्देश दिए कि सभी शिवालयों/मन्दिरों एवं शोभा यात्राओं के रूट पर महिला सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाए। विद्युत विभाग को निर्देश दिए कि सभी शिवालयों, मन्दिरों एवं शोभा यात्रा के मार्ग में विद्युत एवं प्रकाश व्यवस्था दुरूस्त रखी जाए। उन्होंने कहा कि अधिकारीगण अपने-अपने दायित्वों का अच्छे से निर्वहन करें। जनपद वासी पर्व के दौरान सावधानी व सतर्कता बनाये रखें। उन्होंने सभी को महाशिवरात्रि की अग्रिम शुभकामनाएं व्यक्त करते हुए कहा कि उन्नाव जनपद आपसी सौहार्द के लिए अपनी विशेष पहचान रखता है। इसलिए यहां की संस्कृति एवं गंगा-जमुनी तहजीब को अक्षुण्य बनाए रखना हम सबकी नैतिक जिम्मेदारी है। सभी लोग संयम, मानवता, संवेदनशीलता, शालीनता, प्रेम, भाई-चारा, सौहार्द एवं परम्पराओं का पालन करते हुए तथा किसी भी व्यक्ति की धार्मिंक भावना को आहत किये बगैर त्यौहार को प्रेम व सौहार्द एवं पूरे उत्साह व आस्था के साथ मनाएं। जिलाधिकारी ने सभी लोगों से अपील करते हुए कहा कि स्वच्छता के दृष्टिगत सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग कम से कम करें। बाइक जुलूस व शोभा यात्राओं के दौरान मादक पदार्थों का प्रयोग करने से बचें। सभी लोग आपसी एकता व सौहार्द को बनाए रखते हुए पूरे भाई-चारे के साथ त्यौहार मनाएं। डीएम ने कहा कि 24 फरवरी से बोर्ड परीक्षाएं शुरू हो रही हैं इसलिए लाउड स्पीकर का प्रयोग नियंत्रित रूप से ही किया जाए, अन्यथा की स्थिति में कार्यवाही की जाएगी। शोभायात्राओं में एम्बुुलेंस व मेडिकल टीम की उपलब्धता भी सुनिश्चित करायी जाए।

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सभी जुलूस व शोभा यात्राएं परम्परागत रूट से ही निकाली जाएं। जुलूस के दौरान डीजे पर विवादित गानें न बजाएं जाए। महाशिवरात्रि पर्व पर सभी मीट की दुकानें बन्द रहेंगी। जुलूस व शोभायात्राओं में टैªक्टर ट्राली का उपयोग न किया जाए। उन्होंने सभी थाना प्रभारियों को सख्त निर्देश दिए कि त्यौहर के दृष्टिगत सतर्क रहें और अराजक तत्वों पर पैनी नजर बनाए रखें, ताकि पर्व को शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराया जा सके।
बैठक में सीडीओ प्रेम प्रकाश मीणा, एडीएम (वि0/रा0) सुशील कुमार गोंड, एडीएम (न्यायिक) विकास कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक अखिलेश कुमार सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट राजीव राज, सीओ सिटी सोनम सिंह सहित अन्य उप जिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारी एवं विभिन्न समुदायों एवं सामाजिक संगठनों के गणमान्य आदि लोग मौजूद रहे।