
ब्यूरो ऋषभ तिवारी
उन्नाव। थाना मौरावां क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। ग्राम ईट बांध की 20 वर्षीय युवती ने नीम के पेड़ से फांसी लगाकर जान दे दी। मृतका के परिजनों ने बताया कि बीघापुर थाना क्षेत्र के बाबूखेड़ा के दो युवक सर्वेश (24) और आशीष लोधी (25) ने उनकी बेटी की अश्लील फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए थे। इस घटना से मानसिक तनाव में आई युवती ने आत्महत्या कर ली। बता दे कि थाना मौरावां पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। पुलिस साइबर सेल की मदद से वायरल की गई तस्वीरों और वीडियो की जांच कर रही है। पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर के अनुसार आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए साइबर निगरानी को और मजबूत बनाया जाएगा। पीड़ित परिवार दोषियों को कड़ी सजा दिलाने की मांग कर रहा है। यह घटना एक बार फिर साइबर अपराध और डिजिटल उत्पीड़न के बढ़ते खतरों की ओर इशारा करती है।