लखनऊ। सूत्रों से ज्ञात हुआ कि लोक निर्माण विभाग के तबादलों में हुई अनियमितता के बाद विभागीय मंत्री जितिन प्रसाद पहली बार बोले उन्होंने कहा कि अगर अनियमितता हुई है तो इसकी विस्तृत जांच कराई जाएगी और जरूरी हुआ तो तबादले भी निरस्त किए जाएंगे ।
मंत्री ने कहा कि योगी सरकार की भ्रष्टाचार को लेकर जीरो टॉलरेंस की नीति है इसलिए जो भी अनियमितताएं हुई हैं उनकी निष्पक्ष जांच कराएंगे एक समाचार चैनल से बातचीत में उन्होंने कहा कि इस तरह के मामलों को लेकर सरकार सख्त हैं।
सीएम योगी से नाराजगी पर उन्होंने कहा कि इसका सवाल ही नहीं उठता क्योंकि हम सभी उनकी टीम में काम कर रहे हैं और सभी का यही प्रयास है आम जनता की आकांक्षाओं पर खरे उतरे ।दिल्ली में कुछ नेताओं से मिलने की अटकलों को खारिज करते हुए कहा कि समय-समय पर दिल्ली में पार्टी के राष्ट्रीय नेताओं से मुलाकात तो होती ही रहती है। लेकिन मेरी अभी किसी भी राष्ट्रीय नेता से मुलाकात नहीं हुई है और ना ही हाल फिलहाल मिलने का विचार है ।