
ब्यूरो ऋषभ तिवारी
फतेहपुर।।ललौली थाना क्षेत्र के ओती खण्ड संख्या 3 के संचालक मदन गुप्ता पुत्र विद्या प्रसाद गुप्ता ने बताया कि वह साधना स्टील का प्रोपराइटर है जिसमें जितेंद्र पांडे पुत्र कृपाराम पांडे निवासी विजयत खंड गोमती नगर लखनऊ पूर्वी कमिश्नरेट,अमरनाथ पांडेय पुत्र हरिहर प्रसाद निवासी पथवलिया गोंडा,हरप्रीत निवासी अज्ञात थाना ललौली फतेहपुर, तरसेन निवासी अज्ञात थाना ललौली फतेहपुर, गौरा निवासी अज्ञात थाना ललौली फतेहपुर,दादू पाठक निवासी अज्ञात थाना ललौली फतेहपुर के खिलाफ धारा 420 संबंधित अन्य गंभीर धाराओं पर थाना ललौली में मुकदमा पंजीकृत हुआ है।
मामला कुछ इस प्रकार है कि पीड़ित व्यक्ति के संबंध उसके विपक्षियों जितेंद्र से मित्रवत व्यवहार है जिसके कारण उसके कहने पर अमरनाथ पांडेय के द्वारा ओती खदान( साधना स्टील्स) दतौली में मोरंग का डंप लगाया गया था जिसका संपूर्ण पैसा देने के लिए जितेंद्र ने कहा था जिस पर पीड़ित के द्वारा अपने विपक्षी से जब पैसा मांगा जा रहा था तो वह इधर उधर बातें घुमाकर टालता रहा और पीड़ित से कहता रहा कि मैं इतना अधिक पैसा लेकर कहां चला जाऊंगा मैं तुम्हारा पैसा जितना भी है दे दूंगा जिस पर पीड़ित ने बताया कि वह मित्रवत व्यवहार पर भरोसा करते हुए उससे ज्यादा कुछ नहीं कहता था।पीड़ित के मुताबिक उसे जिस तरह से जितेंद्र पांडे के द्वारा उसे आश्वासन दिया गया और 2023–24 में डंप की गई मोरंग को अपने सहयोगी विपक्षीगणों के साथ मिलकर इकठ्ठा की गई मोरंग 47000 घन मीटर को धीरे धीरे करके बेंच दिया।जब पीड़ित व्यक्ति को पता चला तो उसने अपने हिस्से का पैसा दो करोड़ चालीस लाख रुपए मांगा तो उनके द्वार उसे पैसा नहीं दिया गया।बल्कि यह आश्वासन दिया जाता रहा कि तुम्हारा पैसा दे दिया जाएगा जब पीड़ित ने अपना पैसा कई बार मांगा तो उक्त विपक्षीगणों ने उसे जान से मारने की धमकी देते हुए पैसा न दिए जाने की बात कहने लगे।जिस पर पीड़ित ने स्थानीय थाना ललौली में इस बात की लिखित शिकायती पत्र दिया लेकिन पुलिस के द्वारा उक्त दबंगों पर कोई कार्यवाही नहीं की गई जिस पर उसने पुलिस अधीक्षक को भी 14 जनवरी को रजिस्टर्ड डाक के माध्यम से शिकायती प्रार्थना पत्र दिया था पर उस पर भी कार्यवाही नहीं की गई।जिस पर वह परेशान होकर न्यायालय की शरण में पहुंचा और न्यायालय के आदेश पर उक्त दबंगों के खिलाफ धारा 420 समेत 417,418,406,504,506 जैसी गंभीर धाराओं पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है।