
लखनऊ।।कनकहा में आयोजित चौपाल के दौरान अपनी गुमशुदा पुत्री से सम्बन्धित समस्या एसीपी रजनीश वर्मा व इंस्पेक्टर अमर सिंह से रो-रो कर परिजनों ने बताई मामले को गंभीरता से लेकर गठित की गईं पुलिस की 3 टीमें सहित सर्विलान्स की मदद से लड़की की सकुशल कर ली गईं बरामदगी….
- एसीपी रजनीश वर्मा के नेतृत्व में इंस्पेक्टर अमर सिंह द्वारा गठित पुलिस टीम ने एक वर्ष से गुमशुदा नाबालिक लड़की को कड़ी मशक्कत कर सकुशल ढूढ़ निकाला….
दक्षिणी जोन अंतर्गत कोतवाली मोहनलालगंज पुलिस ने किया बहुत ही सराहनीय कार्य, पुलिस के कार्यों की चारों तरफ क्षेत्र में हो रही चर्चा….
- एक वर्ष से गुमशुदा नाबालिक लड़की की जब पुलिस ने परिजनों को सकुशल बरामदगी की जानकारी, तो माँ ख़ुशी से झूम उठी और कोतवाली में सभी पुलिसकर्मियों को मिठाई खिला कर किया आभार व्यक्त….
निसंदेह थाना मोहनलालगंज पुलिस एक के बाद एक सराहनीय कार्य कर पुरे उत्तर प्रदेश में पुलिस महकमे का कर रही नाम रोशन, चारों तरफ क्षेत्र में पुलिस के कार्यों की जमकर हो रही प्रशांसा….
- 13 साल की नाबालिक लड़की को सकुशल वापस पाकर परिजनों के खिले चेहरे कोतवाली में पुलिस कर्मियों को खिलाई मिठाई खूब तरक्की करने का माँ ने दिया दिल से आशीर्वाद….
एसीपी रजनीश वर्मा व इंस्पेक्टर अमर सिंह द्वारा गठित पुलिस टीम में नाबालिक गुमशुदा लड़की की सकुशल बरामदगी के लिए उ0नि0 दुर्गेश सिंह, उ0नि0 चन्द्रबहादर यादव, उ0नि0 अंकित सर्विलान्स प्रभारी डीसीपी साउथ ऑफिस, म0उ0नि0 आकांक्षा, का0 रवीन्द्र सर्विलान्स सेल डीसीपी साउथ ऑफिस, का0 अजय, म0का0 प्रियंका यादव रही शामिल….
- थाना मोहनलालगंज पुलिस ने नाबालिक लड़की की एक साल बाद सकुशल बरामदगी कर क्षेत्रीय जनता का दिल जीता….