
संवाददाता इरफान कुरैशी,
(मध्य) क्षेत्र के थाना महानगर पुलिस को मुखबिर की सूचना प्राप्त हुई,कि गार्डन कैफे आईटी चौराहा महानगर में अवैध रूप से हुक्का बार चला रहे हैं, इस सूचना पर थाना प्रभारी अखिलेश कुमार मिश्रा विश्वास करके पुलिस टीम को गठित कर रवाना हुए, मौके पर जाकर देखा गया तो अवैध संचालित 12 हुक्का पाया गया, हुक्का सर्व करने वाला अभियुक्त अनुज कुमार निवासी देवरिया थाना थानागांव जनपद सीतापुर, गिरफ्तार कर हाथ लगी सफलता, इस क्रम में डीसीपी दिशा-निर्देश पर पुलिस टीम लगातार अपराधियों को धर पकड़ कर रही है, जिसमें आज थाना महानगर प्रभारी अखिलेश कुमार मिश्रा नेतृत्व में आरोपी को गिरफ्तार कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की गई है,
