
-आर के श्रीवास्तव: प्रमुख संवाददाता
महाकुम्भ 2025 में स्वच्छता नोडल के रूप में तैनात किए गए वरिष्ठ आईएएस अनुज कुमार झा ने बड़े ही विस्तार से बताया सफ़ाई व्यवस्था की निरंतरता कैसे और किस आधुनिक तकनीक से बनाई जा रही….
वरिष्ठ आईएएस अनुज कुमार झा ने बताया कि अधिकारियों के साथ उन्होंने संगम क्षेत्र के दोनों ओर के सभी सेक्टर का पैदल चल कर निरीक्षण किया। सफाई व्यवस्था के बारे में बताया की लगभग 15000 सफाई कर्मी लगाए गए हैं और लगभग डेढ़ लाख टॉयलेट बनाए गए हैं और उनके निरंतर पानी की सप्लाई के लिए जल निगम की टीम निरंतर काम कर रही है। इन 15000 सफाई कर्मियों की देखरेख के लिए 1500 गंगा सेवा दूत काम कर रहे हैं। पूरी टीम तीन शिफ्ट में काम कर रही है। अभी तक लगभग 11000 टन कूड़ा उठाया गया है अर्थात 400 मीट्रिक टन प्रतिदिन कूड़े का निस्तारण होता है। श्रद्धालुओं द्वारा जो कुछ भी नारियल पुष्प आदि जल में प्रवाहित किए जाते हैं उनको छान कर लगातार सफाई की जाती रहती है। इसके लिए कई नाव लगाई गई हैं। दो बड़ी स्टीमर मशीन भी गंगा जी की सफाई के लिए लगी हुई है जिससे जल का स्वच्छता स्तर निरंतर उच्च कोटि का बना रहे । प्रयागराज के नगर निगम क्षेत्र की भी सफाई के लिए 30 से अधिक बड़ी गाड़ियां लगाई गई हैं।