लखनऊ । सैरपुर थाने की बौरूमऊ चौकी के प्रभारी योगेश सिंह को शुक्रवार दोपहर एसीबी ने रंगे हाथो घुस लेते पकड़ लिया । एसीबी की ट्रैप टीम ने जैसे ही उन्हें रंगेहाथ पकड़ा तो वह परिवार की दुहाई देने लगे। हाथ पैर जोड़कर टीम से छोड़ने की गुहार करने लगे। इसके साथ ही ताउम्र कभी घूस नहीं लेने की शपथ लेने लगे।
डीआइजी एसीबी राजीव मल्होत्रा ने बताया कि बीते 26 मार्च को सैरपुर इलाके टंटापुर गांव में जमीनी विवाद में जितेंद्र और रामस्वरूप पक्ष में मारपीट हुई थी। मामले में जितेंद्र की ओर से रामस्वरूप और उसके घरवालों व साथियों समेत नौ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था। वहीं, रामस्वरूप पक्ष से जितेंद्र और उसके परिवारजन समेत नौ के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था।
दारोगा ने मारपीट के मामले में दर्ज मुकदमें में दो लोगों के नाम हटाने के लिए सात हजार रुपये की मांग की थी। इसकी शिकायत पर डीआइजी ने टीम गठित कर आरोपित दारोगा को रंगेहाथ पकड़वाया।
एसीबी (एंटी करप्शन ब्यूरो) की टीम ने सात हजार रुपये घूस लेते रंगेहाथ दबोच लिया। टीम उन्हें जानकीपुरम थाने लेकर पहुंची। जहां, मुकदमा दर्ज दर दाखिल कर दिया गया। इंस्पेक्टर जानकीपुरम छत्रपाल सिंह ने बताया कि दारोगा को गिरफ्तार कर लिया गया है। उधर, डीसीपी उत्तरी सैयद मो. कासिब आब्दी ने बताया कि दारोगा योगेश को निलंबित कर दिया गया है।