
जिला संवाददाता देवेंद्र तिवारी
उन्नाव।।जनपद के अचलगंज थाना क्षेत्र ग्राम कोरारी खुर्द में एक युवक फांसी लगाकर मौत को गले लगा लिया। पुलिस ने मामला संदिग्ध होने पर शव कब्जे में ले लिया। घटना से परिवार में कोहराम मचा रहा। कोरारी खुर्द निवासी 48 वर्षीय राजेश कुमार उर्फ गुज्जन पुत्र स्व. हरिशंकर गुरुवार दोपहर अपने घर से निकला था। 2:30 बजे के करीब शारदा नहर के पास स्थित अमरसर के पिंटू जायसवाल की आम की बाग में पेड़ पर रस्सी से फांसी लगा ली।वहाँ बकरी चरा रहे ग्रामीणों ने फांसी पर लटके युवक को देखा तो स्तब्ध रह गए।सूचना पर पहुँची डायल112 (पी आर वी )पुलिस ने घटनास्थल पर पहुँच कर शव को पेड़ से उतरवाया।

परिवार में मृतक राजेश की पत्नी दो बेटे रोहन, विशाल व तीन बेटी काजल, पूजा, आँचल हैं।जिसमे पिछले वर्ष 25 नवम्बर को काजल की शादी हो चुकी हैं।घटना की जानकारी मिलने पर पहुँचे परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
थाना पुलिस ने पहुँच कर अग्रिम विधिक कार्यवाही करा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।पुलिस ने बताया कि मृतक के पुत्र रोहन ने तहरीर दी है तहरीर के आधार पर कार्यवाही की जाएगी।।