
कानपुर।।अभी हाल फिलहाल में बड़े नामक सफाई कर्मचारी ने गंगागंज निवासी विनय झा व उसके साथियों पर आरोप लगाया कि उसे विनय झा व उसके साथियों ने बहुत मारा है, इतना ही नहीं जाति सूचक शब्द भी कहे है,लेकिन इन सब के बाद भी थाना पनकी ने विनय झा के खिलाफ केवल धारा 170/126/135 में मुकदमा पंजीकृत किया है ,आप आगे की बात समझने से पहले यह समझ लीजिए कि इन धाराओं का असल मतलब क्या होता है? इसमें धारा 170 यानी लोक सेवक का वेश धारण करना, तो वही धारा 126 का मतलब गलत तरीके से रोकना , इसी के साथ धारा 135 से तात्पर्य भारत सरकार या राज्य सरकार के किसी कर्मचारी को उसके कर्तव्य से भागना शामिल है,जिन धाराओं में मुकदमा लिखा गया है, आरोप इससे काफी बड़े थे,तीन से चार व्यक्तियों के साथ मिलकर एक व्यक्ति को पीटा गया था, उसे अपमानित भी किया गया था,लेकिन इन सब के बावजूद उन धाराओं में मुकदमा नहीं लिखा गया,जिन धाराओं में लिखना चाहिए था! अब इसे पनकी पुलिस की लापरवाही कहें, या फिर दबंग व्यक्तियों की दादागिरी!
खैर जानकारी के मुताबिक विनय झा के खिलाफ कई विभिन्न धाराओं में पनकी समेत अन्य थानों में मुकदमे पंजीकृत है!