
-आर के श्रीवास्तव: प्रमुख संवाददाता
हरदोई: लखनऊ – हरदोई राष्ट्रीय राजमार्ग मार्ग पर स्थित गोपीपुरवा के निकट सड़क हादसे में रायबरेली से शाहजहांपुर अपनी पत्नी को लेकर लौट रहे आर्मी के जवान राजा सिंह और उनके बेटे लक्ष्य प्रताप सिंह कार सवार को ट्रक की टक्कर लगने से दर्दनाक मौत हो गई। ट्रक चालक मौके पर ट्रक छोड़कर फरार हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रायबरेली निवासी आर्मी के जवान राजा सिंह उम्र 35 वर्ष अपनी पत्नी और बेटे लक्ष्य प्रताप सिंह 2 के साथ स्कॉर्पियो में सवार थे, हरदोई की ओर जा रहे ट्रक ने गलत दिशा में जाकर उनकी गाड़ी को जबरदस्त टक्कर मार दी। हादसे में आर्मी के जवान और उनके बेटे को गंभीर चोटे आई, उन्हें तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कछौना ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
परिजनों ने बताया महिला शाहजहांपुर में पुलिस विभाग में तैनात थी, राजा सिंह छुट्टी पर आए थे और पत्नी को शाहजहांपुर से लेकर रायबरेली लौट रहे थे। सब इंस्पेक्टर चंद्रप्रकाश दुबे ने बताया कि दुर्घटना में घायल महिला का इलाज चल रहा है, ट्रक चालक के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। इस भयानक दुर्घटना से लोग स्तब्ध हैं।