
ब्यूरो ऋषभ तिवारी
उन्नाव।। भारतीय एकता अखंडता के महापर्व 76वें गणतंत्रोत्सव का शानदार आयोजन पुलिस लाइन में हुआ। मुख्य अतिथि राज्य मंत्री उच्च शिक्षा रजनी तिवारी ने निर्धारित समय पर ध्वजारोहण कर शुभारंभ किया। रैतिक परेड का नेतृत्व कर रही फर्स्ट इन कमांड क्षेत्राधिकारी नगर सोनम सिंह, द्वितीय कमांडर उ०नि० नेक मोहम्मद, तृतीय कमांडर उ०नि० राम अवध राम ने बड़ा ही भव्य प्रदर्शन सभी टोलियो और दस्तों से कराया। पुलिस अधीक्षक उन्नाव दीपक भूकर ने सभी को भारतीय एकता और अखंडता की शपथ दिलायी।

राज्य मंत्री रजनी तिवारी ने कहा-मुख्य अतिथि ने सभी को देश के शीर्ष पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमारे देश की परंपरा रही है की हम सर्व धर्म संभाव के साथ अपनी अखंडता को अक्षुण्य रखने में सफल रहे हैं। इसके लिये हम सभी भारत वासियों को सदैव कटिबद्ध रहकर हमारे वीर अमर सपूतों की शहादतों को निरर्थक नहीं होने देना है। जिस प्रकार देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आज लाल किले से पूरे भारत वर्ष को एकता और समृद्धि का संकल्प दिला रहे हैं। वहीं आज मैं उन्नाव के इस भव्य मंच से जनपदवासियों की ओर से स्वयं पूरे देश को शुभकामनाएं देती हूं।
पुलिस अधीक्षक ने मुख्य अतिथि, जिलाधिकारी गौरांग राठी, सीडीओ प्रेम प्रकाश मीना को प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मान किया।

वहीं मुख्यअतिथि ने पुलिस अधीक्षक, वामा सारथी जनपदीय अध्यक्षा अदिति मोर (आई.आर.एस.) को प्रतीक चिन्ह भेटकर सम्मानित करते हुए प्रथम,द्वितीय, तृतीय स्थान अर्जित करने वाली टोलियों के कमांडर क्रमशः उ०नि० मुकुल कुमार दुबे, म० उ०नि० रुचि राठौर व उ०नि० अंजनी सिंह व सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रितभाग करने वाले 08 विद्यालयों को प्रतीक चिन्ह व प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले लगभग 200 बच्चों को उपहार एवं बच्चों को प्रोत्साहित किया गया।

रैतिक परेड का कुशल संचाल कर रहे निरीक्षक अवनीश सिंह व मुख्य महिला आरक्षी दिव्या अवस्थी तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का समन्वयन व संचालन कर रहे डा० आशीष श्रीवास्तव व डा० मनीष सिंह सेंगर को मुख्य अतिथि व पुलिस अधीक्षक ने प्रशस्ति पत्र व प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।

सास्कृतिक कार्यक्रमों में किंगसन इंटर कॉलेज, विवेकानंद इंटर कॉलेज, राइजिंग स्टार डांस स्कूल, अखंड हिंद फौज, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, प्राथमिक विद्यालय कटरी पीपर खेड़ा, चंद्र शेखर आजाद इंटर कॉलेज, पैट्रियाट इंटर कालेज ने अपनी मनमोहक प्रस्तुतियों से खूब तालियां बटोरी।
निर्णायकों की भूमिका में एसोशियेट प्रोफेसर डा० अमिता श्रीवास्तव, वरिष्ठ सलाहकार अबरार हुसैन, शिल्पी श्रीवास्तव व संजय चौरसिया रहे। क्षेत्राधिकारी यातायात मधुपनाथ मिश्रा, प्रतिसार निरीक्षक अब्दुल निरीक्षक संतोष कुमारी सिंह, निरीक्षक रेखा सिंह आदि के व्यवस्थापन की सराहना हुई।
पुलिस महानिदेशक द्वारा प्रदत्त शौर्य के आधार पर प्लेटिनम प्रशंसा चिन्ह पुलिस अधीक्षक उन्नाव दीपक भूकर तथा सिल्वर प्रशंसा चिन्ह सेवा अभिलेख एवं शौर्य के आधार पर उ०नि० बृजेश कुमार सिंह, उ०नि० कृष्णकान्त शुक्ला, मु०आ० सत्येन्द्र कुमार, मु०आ० आशीष मिश्रा, आ० विकास भदौरिया, आ० रवि कुमार, आ० गौरव कुमार को मुख्य अतिथि द्वारा प्राप्त हुआ तथा उ०नि० हरी सिंह यादव व कंप्यूटर ऑपरेटर कुमुदेश को लखनऊ मुख्यालय पर सिल्वर प्रशंसा चिन्ह भेट कर सम्मानित किया गया।
गणतंत्र दिवस के सफल आयोजन मे सराहनीय भूमिका के लिये उ०नि० सुरेखा शर्मा, म०मु०आ० संगीता वर्मा, मु०आ० प्रदीप मौर्य, आरक्षी अजय यादव, म०आ० पूजा पंवार को सराहनीय भूमिका के लिये प्रशस्ति पत्र भेंट किया गया। समारोह के समापन पर अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी प्रेमचंद व अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी अखिलेश सिंह ने सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।