
ब्यूरो ऋषभ तिवारी
बस्ती।।
ऑपरेशन त्रिनेत्र की मुहिम लाई रंग,स्वाट टीम और पुलिस को मिली बड़ी सफलता। पुलिस अधीक्षक अभिनंदन के निर्देश पर लगातार हो रही है कार्यवाही। बाइक की डिग्गी से 55 हजार साफ किया था अभियुक्त रणधीर यादव।
अभियुक्त रणधीर यादव जनपद अम्बेडकर नगर का है निवासी।
रणधीर यादव के ऊपर बस्ती,फैजाबाद,अम्बेडकर नगर समेत अन्य जनपदों में भी दर्ज हैं कई मुकदमे। अभियुक्त रणधीर यादव के ऊपर गैंगस्टर एक्ट के तहत भी दर्ज हैं मुकदमें। पुलिस ने रणधीर यादव को पकड़ कर आमजन में सुरक्षा का दिलाया अहसास। लालगंज थाना क्षेत्र के पाकरदांड के एसबीआई बैंक के पद खड़ी बाइक की डिग्गी से चोरी हुए थे 55 हजार रुपए।