आजमगढ़ । खानपुर फतेह के रहने वाले सूरज और हैदरपुर खास गांव की रहने वाली मोमिन के बीच 2 साल से प्रेम संबंध था।
सम्मो माता के मंदिर में दोनों ने हिंदू रीति-रिवाज से दोनों ने गुरुवार को शादी की। मुस्लिम युवती मोमिन ने हिंदू धर्म अपनाते हुए सूरज के गले में वरमाला डाली। परिजनों ने दोनों को आशीर्वाद दिया। सूरज ने बताया कि शादी परिवारवालों की रजामंदी से हुई है। इसमें किसी का कोई दबाव नहीं था। लड़की के घरवालों ने पहले ऐतराज किया, हालांकि बाद में वो लोग भी तैयार हो गए।
मुस्लिम युवती मोमिन का कहना हम लोग खुश रहना चाहते हैं।
सूरज ने बताया कि शादी परिवारवालों की रजामंदी से हुई है। इसमें किसी का कोई दबाव नहीं था।