मथुरा वृंदावन के पॉश इलाके रमण रेती क्षेत्र में भू माफिया सरकारी जमीन पर कब्जा कर अवैध रूप से प्लॉटिंग कर रहे थे। क्षेत्र के लोगों ने इसकी शिकायत नगर आयुक्त अनुनय झा से की थी।
जिसके उपरांत राजस्व विभाग से अभिलेखों की जांच कराई गई इसमें कुल 4170 वर्ग मीटर जमीन पर कब्जा मिला,
जिसके बाद गुरुवार देर शाम अपर आयुक्त सत्येंद्र कुमार तिवारी, सहायक आयुक्त राजकुमार मित्तल के निर्देश पर प्रशासन की टीम निगम के कार्यालय अधीक्षक गोपाल वशिष्ठ, गोपाल शर्मा, लेखपाल अश्विनी पांडेय, राजस्व निरीक्षक मोहन श्याम, कानूनगो गंगा श्याम कि उपस्थिति में राधिका बिहार कॉलोनी के गेट और बाउंड्रीवॉल को बुलडोजर से तोड़ दिया गया। निगम प्रशासन अब यह पता लगाने की कोशिश कर रहा है कि कब्जा किसने किया था। कब्जा हटाने गई टीम को मौके पर कोई नहीं मिला।