
-आर के श्रीवास्तव: प्रमुख संवाददाता


मेरठ
पुलिस मुठभेड़ में 50 हजार का ईनामी और पांच कत्ल के मुख्य आरोपी नईम बाबा हुआ ढेर
मेरठ में 9 जनवरी को पति पत्नी सहित तीन मासूम बच्चों की की थी कटर से काट कर बेहरमी से हत्या ।
सुबह चार बजे पुलिस ने घेरा तो आरोपी ने पुलिस पर शुरू कर दी थी फायरिंग।