
संवाददाता इरफान कुरैशी,
(उत्तरी) क्षेत्र में थाना मड़ियांव पुलिस टीम को चेकिंग के दौरान भिठौली तिराहे के पास मौजूद थे, मुखबिर की सूचना मिली कि दो व्यक्ति जो कोयला ढलान सीतापुर रोड पर सड़क के किनारे डाला पर ई रिक्शा का खुले हुए हिस्सा को लाद रहे हैं, थाना प्रभारी शिवानंद मिश्रा ने इस सूचना पर पुलिस टीम गठित कर रावना किया, पुलिस टीम ने सतर्क होकर दोनों चोर पकड़े गये, नाम पता पूछने पर अपना नाम पिंटू कश्यप निवासी हरिओम नगर सौरभ जनरल स्टोर के पास, 2 रेहान निवासी गौस नगर रामलीला मैदान के पास थाना मड़ियांव लखनऊ को किया गिरफ्तार, कब्जे से ई रिक्शा एवं डाला बरामद हुआ, इसी क्रम में , डीसीपी, दिशा-निर्देश पर गठित की कई टीमें लगातार अपराधियों इसको धर पकड़ कर रही है। जिसमें आज थाना मड़ियांव प्रभारी निरीक्षक शिवानंद मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस ने आरोपीयों को गिरफ्तार कर, नियमानुसार विधिक कार्यवाही की गया है,
