
नगर संवाददाता सचिन पाण्डेय
उन्नाव।।बाबा बलखंडेश्वर महादेव विकास सेवा समिति परियर द्वारा प्रदेश के होलिका दहन स्थलों में फैली गंदगी आदि हटा कर सौंदर्यीकरण कराने के संबंध में मुख्यमंत्री आदित्य नाथ योगी को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी की अनुपस्थिति में अतिरिक्त मजिस्ट्रेट शुभम यादव को दिया।

समिति के अध्यक्ष रविशंकर मिश्रा ने बताया हमारे हिन्दू धर्म में होली का त्यौहार प्रमुख रूप से मनाया जाता हैं। जिसकी शुरुआत होलिका दहन से होती हैं।इस वर्ष होलिका दहन 13 मार्च को होना है।आज हमारे प्रदेश में होलिका दहन की जगह पर कूड़ा,नली का गंदा पानी,मल मूत्र से भरे हुए हैं।कही कही पर लोगो ने कब्जे भी कर लिए हैं।जिससे होलिका दहन में काफी दिक्कतें होती हैं।कई जगहों पर लोग मजबूरन सड़क व रास्तों पर होलिका दहन करते हैं।ऐसी स्थित को देखते हुए ज्ञापन के माध्यम से होलिका दहन की जगह को चिन्हित कर उसका पक्की बाउंड्री कर रख रखाओ करते हुए सौंदर्यीकरण कराने और जिस नगर,गांव,मोहल्ले में होलिका दहन की जगह नहीं हैं। वहां पर जगह उपलब्ध कराने की मांग की गई हैं।इस मौके पर प्रमुख रूप से शंकर स्वरूप अवस्थी,हरिनारायण पांडे,राजेश बाजपेई,देवीप्रसाद,दिनेश,रामासरे,दिलीप,अमरकांत, शुभम विश्वकर्मा,ओमप्रकाश ,रोहित गुप्ता मौजूद