
लखनऊ।।राजधानी लखनऊ में 13 रजब और मकरसंक्रांति के मौके पर शांति व्यवस्था की दृष्टि से पुराने लखनऊ में किया गया पैदल मार्च।
DCP पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव,ADCP पश्चिम धनंजय सिंह,ACP चौक,ACP बाजारखाला के साथ पुलिस फोर्स रही मौजूद।
लखनऊ के चरक चौराहे से लेकर बजाज़ा,अकबरी गेट,नक्खास, टोरिया गंज, बालदा,मंसूरनगर,सहादतगंज थाना छेत्र में शिया यतीम खाने तक किया गया पैदल मार्च।
त्योहारों के मद्देनजर छेत्र में किया गया गश्त के दौरान व्यापारियों से बात चीत करते हुए शांति व्यवस्था बनाए रखने की करी गई अपील।
छेत्र में किसी तरह की कोई गड़बड़ी ना हो इसको ले कर पुलिस फोर्स को ब्रीफ भी किया गया।