
नगर संवाददाता सचिन पाण्डेय
उन्नाव।। जल्द ही होगा बड़ा खुलासा मध्य निषेध विभाग की जांच टीम लखनऊ मंडल अधिकारी बताकर चार लोगों ने अपना नाम पंकज अग्रवाल, रमेश कुमार मंडल अधिकारी लखनऊ एवं विजय सिंह, ड्राइवर श्रीकांत, ने उन्नाव लखनऊ राजमार्ग फेंटेसी के सामने जीवन ज्योति नशा मुक्ति केंद्र पर अचानक छापा मारा संस्थापक प्रदीप गुप्ता द्वारा पूछे जाने पर वह कुछ बता नहीं पाए और धमकाने लगे कि अगर पचास हजार नहीं दोगे तो हम तुम्हारा य नशा मुक्ति केंद्र बंद कर देंगे मगर संस्थापक प्रदीप गुप्ता पीछे नहीं हटे और उनकी वीडियो बना डाली वीडियो में साफ-साफ दिख रहा है कि यह फर्जी टीम है संस्थापक प्रदीप गुप्ता का कहना है कि यह टीम वहां से बनी ही नहीं यह सब फर्जी वाड़ा है। हम उनके खिलाफ कार्रवाई करेंगे।