लखनऊ

पार्ट टाइम जॉब के नाम पर महिला से ठगे 10 लाख

लखनऊ । साइबर जालसाज ने हसनगंज निवासी महिला को पार्ट टाइम जॉब का ऑफर देने के बाद 10 लाख की खरीदारी कर ठगी कर ली ।

महिला परिवार के साथ हसनगंज इलाके में रहती है पति के निधन के बाद किसी तरह रोजगार करकट चलाती है पीड़िता के मुताबिक ऑनलाइन माध्यम से कमाई करने के लिए अप्लाई कर रखा था इसी की माध्यम से 26 जून को मैसेज आया पार्ट टाइम जॉब का ऑफर दिया गया पीड़िता ने लिंक खोलकर डिटेल दे दी कंपनी की तरफ से बताया गया कि सागों ट्रेडिंग कंपनी का प्रमोट करना होगा ।

विस्तार से पूछने पर बताया कि कंपनी को प्रमोट करने के लिए 7 टास्क दिए जाएंगे । इसमें ऑनलाइन शॉपिंग करनी होगी लेकिन समान नहीं भेजा जाएगा यह रुपए आपको बाद में वापस कर दिए जाएंगे और कहां गया कि इसमें आपको अच्छा फायदा मिलेगा।

महिला ने टास्क पूरे करते हुए धीरे धीरे कर 1000000 रुपए की ऑनलाइन खरीदारी कर दी जब ठगी का अहसास होने पर रकम वापस करने के लिए कहा गया तो जालसाज टालमटोल करने लगे । इस पर पीड़िता ने हसनगंज थाने में तहरीर दी प्रभारी निरीक्षक हसनगंज अतुल श्रीवास्तव के अनुसार मुकदमा दर्ज कर लिया गया है साइबर क्राइम सेल की मदद से मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

Shubham Tripathi

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button