राजधानी लखनऊ के (पश्चिम) इलाक़े थाना चौक के अन्तर्गत अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस कमिश्नर के निर्देशों द्वारा चलाय जा रहे धरपकड़ अभियान के तहत आज थाना चौक पुलिस ने आज दिनांक 8,9,7,2022/ को थाना चौक में लगातार सूचना प्राप्त हो रही थी कि रूमी गेट के आस पास स्टंटबाज बाइक्स देर रात खतरनाक तरीके से वाहन चला रहे थे उक्त के दृष्टिगत ऐतिहासिक पुरातात्विक स्थल बड़ा इमामबाड़ा व रूमी गेट के आस पास खतरनाक तरीके से वाहन चलाने वाले बाइक्स के विरुद्ध देर रात कार्यवाही करते हुए मोटर वाहन अधिनियम के तहत पांच वाहन सिज की कार्यवाही की गई व 17 मोटरसाइकिल वाहन की गई सीजर, 80 वाहनों पर भी की गई कार्यवाही अधिनियम के तहत चालान की कार्यवाही की गई।ज्ञातव है कि जब से वरिष्ठ अधिकारियों ने अपराधीयों का धर पकड़ अभियान छेडा है। जब से इस क्रम में पुलिसकर्मी सक्रिय दिख रहे है। लगातार अपराधियों को पकड़ने में कामयाबी हासिल कर रहे है। मालूम हो की इसी (पश्चिम),डीसीपी शिवासिप्पी चन्नपा , एडीसीपी चिरंजीव नाथ सिन्हा, एसीपी इंद्र प्रकाश सिंह, द्वारा दिशा-निर्देश पर गठित की कई टीमें लगातचौक थाना प्रभारी निरीक्षण प्रशान्त कुमार मिश्र के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सफलता प्राप्त की है। कार्रवाई की गई।
संवाददाता इरफान कुरेशी