
प्रेस विज्ञप्ति
दिनांक-06.01.2025
थाना खेतासराय, जनपद जौनपुर।
थाना खेतासराय एवं स्वाट की संयुक्त पुलिस टीम के साथ 01 अन्तर्जनपदीय शातिर गौ-तस्कर, गैंग-डी-71 का सक्रिय सदस्य, मजारिया हिस्ट्रीशीटर, 25000/-रुपये का इनामिया अपराधी मुठभेड़ में गिरफ्तार/घायल, कब्जे से 01 तमंचा, 01 मिस कारतूस, 02 खोखा कारतूस .315 बोर तथा एक बिना नम्बर की सुपर स्पलेण्डर मो0सा0 बरामद।
डा0 कौस्तुभ, पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्री अरविन्द कुमार वर्मा ,अपर पुलिस अधीक्षक नगर जौनपुर के कुशल मार्ग दर्शन व श्री अजित सिंह चौहान, क्षेत्राधिकारी शाहगंज जौनपुर के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष रामाश्रय राय मय पुलिस टीम व स्वाट टीम प्रथम निरीक्षक श्री विनीत राय मय हमराह पुलिस टीम के द्वारा अन्तर्जनपदीय शातिर गौ-तस्कर गैंग-डी-71 का सक्रिय सदस्य मजारिया हिस्ट्रीशीटर 25,000/-रुपये का इनामिया गौ-तस्कर वांछित अभियुक्त ताजिम उर्फ तहजीम उर्फ तंजीम पुत्र नसीम अहमद निवासी ग्राम रानीमऊ थाना खेतासराय जनपद जौनपुर को आपरेशन टू-व्हीलर के दौरान सोंगर बार्डर पर चेकिंग करते समय रोकने पर पुलिस पर हमला करने पर जवाबी कार्रवाई में उसे गिरफ्तार किया गया।