
-आर के श्रीवास्तव: प्रमुख संवाददाता
उत्तराखंड रोडवेज प्रयागराज महाकुंभ में जाने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए वॉल्वो समेत दो बस सेवाएं शुरू करेगा। ये बस सेवाएं दस जनवरी से शुरू होंगी। दोनों सेवाएं देहरादून आईएसबीटी से चलेंगी।
देहरादून ग्रामीण डिपो के सहायक महाप्रबंधक राजीव गुप्ता ने बताया कि साधारण बस सेवा सुबह दस बजे देहरादून से चलेगी, जो 20 घंटे में प्रयागराज पहुंचेगी। जबकि वॉल्वो एसी बस सेवा शाम पांच बजे देहरादून से रवाना होगी और 17 घंटे में प्रयागराज पहुंचेगी।
दोनों सेवाएं प्रयागराज महाकुंभ तक रोजाना चलेंगी। इससे महाकुंभ के यात्रियों को आवाजाही में सुविधा मिलेगी। अभी तक देहरादून से प्रयागराज के लिए कोई सीधी बस सेवा नहीं है। रोडवेज महाप्रबंधक (संचालन) पवन मेहरा ने बताया कि जल्द ही किराया जारी कर दिया जाएगा।