
जिला संवाददाता देवेंद्र तिवारी
उन्नाव।।पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर के कुशल निर्देशन में परिवार परामर्श केन्द्र से 11सकुशल रह रहे युगलों को विभिन्न उपहार मिठाई व माल्यार्पण के साथ सम्मानित किया गया। पुलिस अधीक्षक व अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी प्रेमचंद, अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी अखिलेश सिंह व क्षेत्राधिकारी नगर सोनम सिंह ने शिव पार्वती की प्रितमा का पूजन व दीप प्रज्वलन कर सम्मान समारोह का शुभारंभ किया। पूरे वर्ष अपनी कुशलता बताते हुए सकुशल जीवन यापन कर रहे चयनित 11 युगलों को मंचस्थ अधिकारियों ने सम्मानित किया। इसी क्रम में परिवार परामर्श केन्द्र के सलाहकार मंडल प्रभारी डा० आशीष श्रीवास्तव व सलाहकारों राजेन्द्र सिंह सेंगर, अबरार हुसैन,राम सनेही यादव, प्रभा यादव, तबस्सुम नफीस, सबीहा उमर, डा०मनीष सिंह सेंगर, शिल्पी श्रावस्तव, संजय चौरसिया, डा० सागीर अहमद, डा० अबसार अली, डा० शशि रंजना अग्निहोत्री, डा0 एस. के. पाण्डेय व सहयोगियों शिवेन्द्र सिंह चौहान, स्वास्तिक मिश्रा, अंकित सिंह रघुवंशी तथा परिवार परामर्श केन्द्र प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमारी सिंह, उ०नि० मधु श्रीवास्तव, उ०नि० मिथिलेशवर्मा, उ०नि० सुरेखा शर्मा, म०मु०आ० संगीता वर्मा, आरक्षियों अंजुला त्रिपाठी, साधना,अंशू रानी, मीनू सोलंकी तथा सहायकों सर्वेश व प्रिया को प्रशस्ति पत्र व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इसी क्रम में आयोजन में सक्रिय भूमिका के लिये प्र०नि० कोतवाली सदर प्रमोद कुमार मिश्रा, पूरे जनपद को आईजीआरएस प्रार्थना पत्रों के निस्तारण में थाना कोतवाली सदर मे सक्रिय भूमिका निभाने में महिला आरक्षी कोमल शर्मा व मनू शर्मा तथा साइबर जागरुकता अभियान मे सक्रिय भूमिका के लिये महिला आरक्षी सोनिया व पूनम रानी को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। पूरे जनपद मे सर्वाधिक विदाईयां कराने में 338 विदाईयों के साथ महिला थाने के आरक्षी पूजा शर्मा को प्रथम, 128 विदाइयों के साथ अचलगंज थाने की पूजा यादव को द्वितीय, 98 विदाइयों के साथ सोहरामऊ थाने की सोनी को तृतीय, सांतव्ना पूरस्कार के रूप मे बांगरमऊ की आरक्षी सेविका व सोनिया को पुरस्कृत किया गया।
इस अवसर पर सलाहकार मंडल से साहित्यकारों एवं कवियों में राजेन्द्र सिंह सेंगर, डा० शशि रंजना व डा० एस. के. पाण्डेय ने स्वरचित गीतों व शेरों शायरी से सभी को खूब लुभाया और समाज को सकारात्मक संदेश देने का कार्य किया। इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी प्रेमचंद ने बचपन पर आधारित अपने गीत और एक श्रंगार का गीत पढ़कर खूब तालियां अर्जित की और उनकी रचनाओं से पुरस्कृत किये गये युगलों के चहरे भी खिलते नजर आये। सलाहकार डा0 मनीष सिंह सेंगर ने युगलों के बीच प्रेम को प्रगाढ़ कराते हुए गीत सुनाया और डा० आशीष श्रीवास्तव ने जोड़ो को एक दूसरे माला पहनवाकर आजीवन साथ निभाने का वादा निभाया। सलाहकार मंडल प्रभारी आशीष श्रीवास्तव की सक्रियता की प्रंशसा करते हुए पुलिस अधीक्षक ने सभी सलाहकारों की भूमिका को सराहते हुए पुरस्कृत किये गये युगलों के सकुशल जीवन की शुभकामनाएं प्रेषित कीं। प्रतिसार निरीक्षक अब्दुल रशीद ने उपस्थित अधिकारियों, सलाहकारों व सहयोगियों के प्रति आभार जताया। ए.एस.आई विजित श्रीवास्तव ने वर्ष पर्यन्त परिवार परामर्श केन्द्र, मिशन शक्ति व अन्य कार्यक्रमों की झलकियों को प्रोजेक्टर पर बड़े ही सुंदर प्रजेन्टेशन के माध्यम से प्रस्तुत किया। वार्षिक सम्मान समारोह का बड़ा ही उत्कृष्ट संचालन व समन्वयन डा० आशीष श्रीवास्तव व डा0 मनीष सिंह सेंगर ने किया।