थाना प्रभारी सुनील कुमार आजाद ने अपराधियों को खुली चुनौती दी क्षेत्र छोड़ दो वरना जाना पड़ेगा सलाखों के पीछे,
संवाददाता इरफान कुरैशी
(मध्य) क्षेत्र के थाना अमीनाबाद पुलिस को वादिनी शहनाज बनो निवासी पता 157,27,गौस नगर रकाबगंज थाना वजीरगंज लखनऊ, द्वारा कुमार टेंडर्स गणेशगंज अमीनाबाद लखनऊ की दुकान से 2 अज्ञात महिला द्वारा 2 तोले सोने का हार चोरी कर लेने के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मुकदमा पंजीकृत कराया,जिसकी विवेचना बेचूं यादव कर रहे थे, कि मुखबिर की सूचना पर अभियुक्तागण 1 शबाना बानो निवासी कडिया सासी थाना बोडा जनपद राजगढ़ मध्य प्रदेश,2 सोनिया निवासी कडिया सासी थाना बोडा जनपद राजगढ़ मध्य प्रदेश, चोरी के सामान एक हार पीली धातु वजन 18,600, ग्राम बरामद किया,
इसी क्रम में, डीसीपी, दिशा-निर्देश पर गठित की काई टीमें लगातार अपराधियों को धर पकड़ कर रही है,जिसमें आज थाना अमीनाबाद प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार आजाद, नेतृत्व में पुलिस ने अभियुक्तागण को गिरफ्तार कर, मा0 न्यायालय भेजा गया है,