थाना प्रभारी संतोष कुमार आर्य लगातार अपराधियों पर अंकुश लगाते हुए नजर आ रहे हैं,
संवाददाता इरफान कुरैशी,
लखनऊ कमिश्नर अमरेन्द्र कुमार सेंगर दिशा निर्देश द्वारा थाना खालाबाजार पुलिस को वादी मुकदमा नितेश अग्रवाल निवासी 242,89, नारायण दास अग्रवाल लेन यहियागंज चौक लखनऊ द्वारा द्वारा लिखित तहरीर के आधार पर खालाबाजार में सुरेश प्रसाद अग्रवाल की दुकान त्रिवेणी ज्वेलर्स खालाबाजार स्थानीय पर मुकदमा पंजीकृत कराया, इस घटना को गम्भीरता से लेते हुए घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज साक्ष्य संकलन और, पूछताछ के आधार पर पत्नी पायल सुरेश प्रसाद अग्रवाल की दुकान त्रिवेणी ज्वेलर्स पर गिरवी रखने एवं अभियुक्त व दुकान मालिक के बीच पैसों को लेकर कहासुनी हुई, विपक्षी शराब के नशे में था, तथा उसने दुकान मालिक के सिर पर प्लास से वार कर दिया, आरोपी फरार चल रहा था, मुखबिर की सूचना पर आरोपी को ऐशबाग हबीबनगर को गिरफ्तार किया, घटना में प्रयुक्त एक प्लास बरामद किया,
इस क्रम (पश्चिम) डीसीपी, द्वारा दिशा निर्देश पर गठित कि कई टीमें लगातार अपराधियों को धरपकड़ कर रही हैं,थाना खालाबाजार निरीक्षक संतोष कुमार आर्य के नेतृत्व में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर, नियमानुसार विधिक कार्यवाही की गया है,