ब्यूरो ऋषभ तिवारी
उन्नाव।।नए वर्ष की खुशियां बदली मातम में,मालगाड़ी की चपेट में आकर वृद्ध की मौत। वृद्ध की मौत से परिजनों में मचा कोहराम।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
अचलगंज थाना क्षेत्र के गांव कोरारी कला के मजरा शिवबक्स खेड़ा में बुधवार दोपहर करीब 1:30 बजे रामनाथ पुत्र रामस्वरूप उम्र 78 वर्ष मालगाड़ी की चपेट में आकर मौत हो गई। सूचना पर पहुंचीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।रामनाथ कुशवाहा अपने घर के समाने रेलवे लाइन पार कर रहे थे उसी समय मालगाड़ी की चपेट में आ गए जिससे उनके सिर पे गंभीर चोटे आने से मौत हो गई। मृतक रामनाथ पूर्व में अध्यापक थे। उनके दो पुत्र श्रवण व अमित कुशवाहा हैं। पुलिस ने पंचायतनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
परिजनों का रोरो कर बुरा हाल है।
खेत से वापस आ रहे थे रामनाथ
मृतक के बड़े पुत्र श्रवण कुशवाहा ने बताया की पिता जी रोज की तरह खेत गए थे करीब 1:30 बजे खेत से आते वक्त घर के समाने रेलवे लाइन पार करते समय उन्नाव की ओर जा रही मालगाड़ी की चपेट में आ गए। जिससे उनके सिर पर गंभीर चोटे आ गई। अधिक ख़ून बहने की वजह से उनकी मौके पर ही मौत हो गई।।