उन्नाव।।थाना कोतवाली सदर पुलिस द्वारा हत्या के प्रयास के आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
दिनांक 25.12.2024 को वादी मुकदमा अरूण राजपूत उम्र करीब 19 वर्ष पुत्र राजू नि० शराब मील कालोनी थाना कोतवाली सदर जनपद उन्नाव की तहरीरी सूचना पर थाना कोतवाली पर मु0अ0सं0 980/2024 धारा 109/115(2)/351(3) बीएनएस विरुद्ध 01. कौशल पुत्र रामशंकर निवासी ग्राम बबुरीहा थाना अचलगंज जनपद उन्नाव 02. गोविन्द पुत्र स्व० अशोक लोहार निवासी आदर्श नगर थाना कोतवाली सदर जनपद उन्नाव 03. अवधेश उर्फ सुरेश पुत्र स्व० रामदयाल निवासी आदर्श नगर थाना कोतवाली सदर जनपद उन्नाव 04. पिन्टू पासी पुत्र गंगाराम नि० शराबमील शेखपुर थाना कोतवाली सदर जनपद उन्नाव बावत विपक्षी कौशल द्वारा जान से मारने की नियत से वादी के ऊपर तमंचे से फायर करना एवं अन्य विपक्षीगण द्वारा मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध में पंजीकृत किया गया। जिसमें दिनांक 27.12.2024 को कौशल रावत व अवधेश कुमार उर्फ सुरेश उपरोक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।दिनांक 31.12.2024 को मुकदमा उपरोक्त में वांछित गोविन्द विश्वकर्मा उपरोक्त को शराब मील कलोनी के पास से एक अदद अवैध तमंचा 315 बोर बरामद कर गिरफ्तार किया गया।