ब्यूरो ऋषभ तिवारी
उन्नाव।।हत्या के फरार चल रहे आरोपी कृष्ण पाल सिंह पुत्र विश्राम सिंह निवासी देवखरी को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट न्यायालय उन्नाव के आदेश पर बांगरमऊ थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश पाठक ने पुलिस बल के साथ शुक्रवार गाव पहुँचे और न्यायालय मे पेश न होने पर मुनादी कराकर घर के मुख्य द्वार पर कुर्की कि उद्घघोषणा की नोटिस चस्पा कराई है।
बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के देवखरी गांव निवासी विष्णुपाल सिंह 7 जुलाई 2024 को गांव के ही राहुल सिंह से मजदूरी के रुपए मांगने गए थे। जहां पर विवाद के बाद राहुल सिंह के पिता कृष्णपाल सिंह के ललकारने पर राहुल सिंह और पारुल सिंह ने मारपीट कर मरणासन्न हालत में दरवाज़े पर डाल गए थे। जिसकी सीएचसी पर मौत हो गई थी। 9 जुलाई को छोटे भाई शिवम सिंह की तहरीर पर पुलिस ने राहुल सिंह उसके भाई पारुल सिंह और पिता केशनपाल सिंह पर रिपोर्ट दर्ज कर 11 जुलाई को राहुल और 18 नवंबर को पारुल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। तीसरे आरोपी कृष्ण पाल सिंह पुलिस की गिरफ्तारी से बचने के लिए लापता है। कोतवाली प्रभारी राजेश पाठक ने बताया कि न्यायालय के आदेशानुसार कुर्की की उद्घघोषणा की नोटिस चस्पा की गई है। न्यायालय मे हाजिर न होने पर कुर्की की कार्रवाई की जाएगी।