जिला संवाददाता देवेंद्र तिवारी
उन्नाव।।थाना अजगैन पुलिस द्वारा गैर इरादतन हत्या के वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।
दिनांक 24.12.2024 को कमलेश पुत्र चन्द्रलाल निवासी लालपुर थाना हसनगंज जनपद उन्नाव का शराब को लेकर झगडा हुआ था जिसमें मारपीट के दौरान पास में पड़े हुए फन्टी से प्रहार कर दिया जिससे कलमेश उपरोक्त की मृत्यु हो गयी। जिसके सन्दर्भ में थाना अजगैन पर दिनांक 25.12.2024 को मु0अ0स0 414/2024 धारा 105 BNS व 3(2)5 SC ST ACT बनाम संजू कश्यप पुत्र राम शंकर कश्यप निवासी नवई थाना अजगैन उन्नाव के विरूद्ध पंजीकृत कर दिनांक 26.12.2024 को प्रभारी निरीक्षक अवनीश कुमार सिंह मय हमराह पुलिस फोर्स द्वारा संजू कश्यप उपरोक्त को आला कत्ल लकड़ी की फंटी बरामद कर गिरफ्तार किया गया।