संवाददाता सचिन पाण्डेय
उन्नाव।।अपना दल एस जनपद द्वारा भारत रत्न से सम्मानित लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी के परिनिर्वाण दिवस पर बांगरमऊ विधानसभा कैंप कार्यालय हरित लोक ढाबा निकट हरदोई रोड बांगरमऊ पर मनाया गया। मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय उपाध्यक्ष लखनऊ मंडल एवं कार्यवाहक जिला अध्यक्ष उन्नाव भी उपस्थित रहे। सर्वप्रथम सभी कार्यकर्ताओं ने लौहपुरुष सरदार पटेल जी एवं अपना दल के संस्थापक बोधिसत्व यशकाई डॉo सोनेलाल पटेल जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी। क्षेत्रीय उपाध्यक्ष जी ने सरदार पटेल जी के जीवन चरित्र पर विस्तार से प्रकाश डाला कहा कि देसी रियासतों के शासन राज्य को अपनी पैतृक संपत्ति समझते थे अंग्रेज भी भारत को स्वतंत्र करते समय उन्हें स्वतंत्र बने रहने की इजाजत दे गए थे ऐसे सैकड़ो राजा भारत में थे जिनका एकीकरण पटेल जैसा दृढ़ नीति कुशल व्यक्ति ही कर सकता था इस असंभव दिखने वाले कार्य को संभव कर देने के कारण ही उन्हें लौह पुरुष कहा जाता है। अपने कुशल नेतृत्व से ही 565 रियासतों को एक सूत्र में पिरोया और अखंड शिल्पी कहलाए। एक साधारण किसान परिवार में जन्मे अपनी बुद्धिमत्ता से प्रधानमंत्री का पद त्याग कर देश के गृहमंत्री के रूप में विशेष कार्य किए। सेक्टर की बैठक भी साथ में की गई जिसमें जिला उपाध्यक्ष डाo राजेश पाल ने संगठन को गति देने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सेक्टर अध्यक्ष शैलेंद्र कटियार ने तथा संचालन विधानसभा अध्यक्ष विकास पटेल ने किया। मुख्य रूप से जोन अध्यक्ष विनोद कटियार, बंसीलाल अर्कवंशी, अमन शर्मा, अजीत कटियार, जगन्नाथ प्रजापति, विकास कटियार, दीपक पाल, दिलीप दिवाकर, सूरज बली गौतम आदि लोग उपस्थित रहे।