-आरके श्रीवास्तव: प्रमुख संवाददाता
लखनऊ 8 नवंबर 2024 अखिल भारतीय किसान मजदूर जन कल्याण समिति लखनऊ महानगर की अध्यक्ष पूनम सिंह की अध्यक्षता में एक बैठक त्यागी विहार बांग्ला बाजार आशियाना लखनऊ में समय 5:00 बजे शाम को हुई ।इस बैठक में संस्था की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कामिनी त्रिपाठी संगठन की बीना तिवारी लक्ष्मी सोनी रीना पाल रामपति गौतम शांति गौतम सुमन गौतम सन्नू कश्यप शिखा मिश्रा कंचन विश्वकर्म वंदना पार्वती तिवारी गुड़िया कामिनी श्रीवास्तव शुभ्रा शर्मा साधना आदि महिलाओं ने भाग लिया। बैठक में निर्णय लिया गया कि लखनऊ नगर के अंदर सभी वार्डों में अध्यक्षों की नियुक्ति व नगर में कमेटी का गठन शीघ्र कर लिया जाए तथा संगठन को आगे बढ़ाने में सबका साथ लिया जाए और जो भी सरकारी योजनाएं हैं वे सब गरीब जनता तक पहुंचाई जाएं जिससे सबका भला हो सके। सबसे सहयोग की अपील की गई।