-राकेश कुमार श्रीवास्तव:प्रमुख संवाददाता
लखनऊ। 26 नवम्बर
ग्रेटर नोएडा स्थित राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान में रोगियों को और आधुनिक उपचार मिलेगा। जाँच व इलाज में इस्तेमाल होने वाले आधुनिक उपकरण खरीदे जायेंगे। उप मुख्यमंत्री की पहल पर संस्थान को 7.99 करोड़ रुपये को मंजूरी मिल गई है।
उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने बताया कि राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान की ओपीडी में प्रतिदिन लगभग 1500 से 2000 रोगी उपचार के लिए आ रहे हैं। लगभग 450 से अधिक रोगी अस्पताल में भर्ती रहते हैं। हर महीने 200 से अधिक प्रसव होते है। संस्थान में आने वाले रोगियों की लगातार संख्या बढ़ती जा रही है। रोगियों को और बेहतर उपचार उपलब्ध कराने की दिशा में कदम उठाया गया है। संस्थान में आने वाले रोगियों को उच्च स्तर की चिकित्सकीय सुविधाएँ उपलब्ध कराने के लिए आधुनिक चिकित्सकीय उपकरणों को स्थापित किया जायेगा। इसके लिए 7.99 करोड़ की स्वीकृति देते हुए चिकित्सा शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव को बजट अवमुक्त किये जाने के निर्देश दिए गए हैं।
बुलन्दशहर का अस्पताल उच्चीकृत होगा
डिबाई, बुलन्दशहर के 100 शैय्यायुक्त संयुक्त चिकित्सालय को आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जायेगा। उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने बताया कि चिकित्सालय को उच्चीकृत कर आधुनिक उपकरण स्थापित किये जाने के लिए 2,13,55,718 रुपये की स्वीकृति दी गयी है। ताकि रोगियों को बेहतर व आधुनिक इलाज का लाभ मिल सके।
तीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की सौगात
प्रदेश के दो जनपदों में तीन नए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों के निर्माण कार्य को पूरा कर, उपचार शुरू कर दिया है। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि तीन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनने से रोगियों को घर के निकट आसानी से इलाज मिल सकेगा। उन्होंने बताया कि सहारनपुर स्थित चिरायू मुस्तहकम, मिर्जापुर के बंजारीकला व मुडपेली प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बनने से रोगियों के इलाज की राह आसान हुई है।