संवाददाता शिवम शर्मा
उन्नाव।। रविवार रात को बहन की शादी के दिन सगे भाई सड़क हादसे में जिंदा जलकर मौत हो गई। वह बाइक से ममेरी बहन को लेने जा रहा था। तभी रास्ते में कार का टायर फटने से बेकाबू होकर डिवाइडर पार कर दूसरी लेन में सामने से आ रही बाइक से भिड़ंत हो गई। हादसे के बाद देखते देखते बाइक धू धू कर जल गई। कार की टक्कर से बाइक सवार की घटनास्थल पर ही जिंदा जलकर मौत हो गई। जबकि कार में सवार पांच लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घर में बहन की शादी होने से बाइक सवार ममेरी बहन को बाइक से लेने के लिए गया था। जाते समय हादसे का शिकार हो गया। घटना की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। शादी की खुशियां मातम में तब्दील हो गई। जैसे तैसे सोमवार की सुबह बहन की शादी कर विदाई हुई। आज दोपहर बाद भाई के शव का पोस्टमॉर्टम होने के बाद अंतिम संस्कार होगा। बता दे कि बारा सगवर थाना क्षेत्र के तलिहई गांव के रहने वाले उदयराज गौतम का बेटा आकाश (25) की बहन सीता उर्फ कोमल की रविवार को शादी थी। आकाश बीघापुर थाना क्षेत्र के पंसरिया गांव निवासी अपनी ममेरी बहन पुष्पा को लेने बाइक से जा रहा था। तभी बीघापुर कोतवाली के सामने बिहार थाना क्षेत्र के दीवानखेड़ा गांव निवासी अवधेश (47) पुत्र बाबूलाल व उनकी पत्नी प्रतिभा देवी (35) और बेटा अविरल (18) तथा वृद्ध बाबूलाल पुत्र मन्नू लाल और उनकी पत्नी नन्हा देवी कार में सवार हो दीवानखेड़ा ककरारी पाटन गांव जा रहे थे। इसी दौरान कार का टायर फट गया। तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर पार कर दूसरी ओर चले जाने से सामने से आ रहे बाइक सवार आकाश से टकरा गई। हादसे के समय बाइक चला रहे आकाश की बाइक में आग लग गई। हादसे में आकाश की घटनास्थल पर ही जलकर मौत हो गई। कार में सवार सभी घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। उधर पुलिस ने बाइक सवार मृतक आकाश के परिजनों को हादसे की सूचना दे दी और शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई की है। हादसे में दूसरे नंबर के भाई आकाश की मौत की खबर मिलते ही बहन सीता ने रोती रही। बाराती वापस लौट गये। गांव से 2 किलोमीटर दूर कुंभी गांव से बारात आई थी। बड़ा भाई कुलदीप छोटा भाई राज बहन से लिपटकर रोता रहा। सुबह 3 बजे दूल्हा शादी के लिए अपने परिजनों के साथ पहुंचा। सुबह हिन्दू रीति रिवाज के बाद शादी हुई। उसके बाद बहन की विदाई हो गई है। लेकिन शादी सारी खुशियां मातम में बदल गई। शादी की सारी तैयारियां एक पल में ठहर सी गईं। लड़की की आंखों में आंसू थे, और उसके परिवार के लोग भी इस दुःखद घटना से टूट चुके थे। गांव वाले भी इस घटना से गहरे सदमे में थे और सभी लोग यही कह रहे थे, “हे भगवान, ये क्या हो गया।” किसी को भी विश्वास नहीं हो रहा था कि अचानक शादी की खुशियों के बीच ऐसा दर्दनाक हादसा घटित हो गया।