संवाददाता सचिन पाण्डेय
उन्नाव।।बांगरमऊ क्षेत्र में आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवें की सर्विस रोड पर तेज रफ्तार कार की टक्कर से बाइक सवार दो युवक सड़क पर गिरकर घायल हो गए। जिन्हें बांगरमऊ के सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
क्षेत्र के ग्राम हैबतपुर निवासी रोहित कटियार(40) पुत्र राजेन्द्र गांव के ही विनोद कटियार के साथ बाइक लेकर किसी काम से गांव गोलुहा बहलोलपुर गए थे। जहाँ से शाम वापस घर लौटते समय आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवें की सर्विस रोड पर गांव बहलोलपुर के निकट तेज रफ्तार कार ने बाइक में टक्कर मार दी। जिससे बाइक पर सवार दोनों सड़क पर गिरकर घायल हो गए। उन्हें बांगरमऊ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया। जहां डॉक्टरों ने रोहित की नाजुक हालत देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जबकि विनोद का इलाज चल रहा है।।