उत्तर प्रदेशताज़ा खबरेलखनऊ

हिंदुस्तान हस्तशिल्प महोत्सव में पुलिस दंपती सब इंस्पेक्टर अनूप मिश्रा और रीना पाण्डेय को मिला सम्मान

लखनऊ।। माँ गायत्री जन सेवा संस्थान एवं नीशू वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा लखनऊ के कानपुर रोड, आशियाना क्षेत्र के स्मृति उपवन में आयोजित हिंदुस्तान हस्तशिल्प महोत्सव के दूसरे दिन विशिष्ट अतिथि के रूप में के रूप में उपस्थित पुलिस दंपती सीनियर सब इंस्पेक्टर अनूप मिश्रा अपूर्व ( प्रभारी पुलिस कंट्रोल रूम ,112 आर ओ आई पी, उन्नाव ) और सीनियर सब इंस्पेक्टर रीना पाण्डेय को महोत्सव आयोजक अरुण प्रताप सिंह एवं गुंजन वर्मा द्वारा अंग वस्त्र, पुष्प गुच्छ और प्रतीक चिन्ह भेंट करके सम्मानित किया गया व उनके पर्यावरण संरक्षण सरोकार और लोक कल्याण के लिए किये जा रहे सामाजिक कार्यों की सराहना की गई। स्तुति नृत्यम की संयोजिका गीता सक्सेना द्वारा भी संस्था की ओर से पुलिस दंपती को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अनूप मिश्रा अपूर्व ने महोत्सव आयोजक अरुण प्रताप सिंह और गुंजन वर्मा सहित आयोजक मण्डल को बधाई देते हुए कहा कि विगत तीन वर्षों से हिंदुस्तान हस्त शिल्प महोत्सव अपार सफलता की ओर बढ़ता जा रहा है, इसके जरिये एक ओर जहाँ हिंदुस्तान की अनोखी संस्कृति और कलाएं देखने को मिल रही हैं वहीं दूसरी ओर देश प्रदेश के हस्तशिल्प कारीगरों, बुनकरों को अपना व्यवसाय बढ़ाने का बेहतर अवसर प्राप्त हो रहा है। हिंदुस्तान हस्तशिल्प महोत्सव के दूसरे दिन सुप्रसिद्ध एंकर प्रदीप शुक्ला के कुशल संचालन में स्तुति नृत्यम की संयोजिका गीता सक्सेना द्वारा आयोजित सांस्कृतिक संध्या में संध्या श्रीवास्तव, पूजा श्रीवास्तव , आभा सिन्हा, रश्मि , नीति शुक्ला,अर्चना श्रीवास्तव, अपर्णा सक्सेना , किरण श्रीवास्तव, कमला, रोली आदि कलाकारों ने लोकगीत और सांस्कृतिक नृत्य की मनमोहक प्रस्तुतियों से सभी का दिल जीत लिया । महोत्सव आयोजक अरुण प्रताप सिंह और गुंजन वर्मा ने बताया कि हिंदुस्तान हस्तशिल्प महोत्सव के आयोजन का मुख्य उद्देश्य विलुप्त हो रही लोक कला एवं हस्तशिल्प कारीगरों , बुनकरों को बढ़ावा देना है।

Rishabh Tiwari

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button